1). बैकलिंक क्या है? (What is Backlink in SEO)-
बैकलिंक english के दो शब्दों से मिलकर बना है- पहला Back और दूसरा Link.
'बैक' यानि पीछे (या फिर बाहर) और लिंक यानि किसी वेबसाइट का कोई URL.
तो अगर कुल मिलाकर कहें तो,
जब किसी वेबसाइट को किसी बाहरी (या दूसरी) साइट से कोई link मिलता है तो उसे Backlink कहते हैं।
इस चीज को अच्छे से समझने के लिए उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आप एक ब्लॉग या फिर वेबसाइट चलाते हैं। किसी दिन आप अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिख रहे होते हैं जिसमें कोई ऐसा topic आ जाता है जिसके बारे में शायद आपके ज्यादातर readers ना जानते हों। अब अपने रीडर्स को उस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए किसी वेबसाइट (जैसे- xyz.com) की पोस्ट का link दे देते हैं ताकि आपके पाठक उस लिंक पर click करके उस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर पाएँ।
इस तरह XYZ साइट को आपकी वेबसाइट से एक backlink मिल जाता है जिससे उसकी गूगल में रैंकिंग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
बैकलिंक्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं- बैकलिंक
यहाँ पर (ऊपर) मैंने wikipedia को एक बैकलिंक दिया है। शायद अब आप backlinks को अच्छी तरह समझ गए होंगे।
- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
You can leave a message here